
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-कैबिनेट मिनिस्टर और देवस्थान व गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत सोमवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए राजस्थान में विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जानकारी दी।
मंत्री कुमावत ने बताया कि प्रदेश सरकार गोपालन के साथ-साथ मंदिरों के संरक्षण को लेकर भी लगातार प्रयास कर रही है। इसमें पुजारी का वेतन बढ़ाने से लेकर गोशाला का अनुदान बढ़ाने को लेकर भी लगातार समीक्षा की जा रही है। साथ ही राजस्थान में होली, दीपावली दशहरा सहित प्रमुख त्यौहारों के मौके मंदिरों में साज-सजावट को लेकर मुख्यमंत्री ने दूसरे साल भी 13 करोड रुपए बजट में स्वीकृत किए है।
उन्होंने देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके तहत देश भर के 33 प्रमुख तीर्थ स्थलों की विभाग की ओर से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को समय समय पर यात्रा करवाते हैं। पहले ये स्लीपर कोच में यात्रा होती थी, लेकिन अब वातानुकूलित AC ट्रेन में यात्रा करवाई जा रही है। इसके लिए ट्रेन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसमें राजस्थान की संस्कृति की झलक भी नजर आए। इसमें हमारे यहां का खान पान, पहनावा, संस्कृति आदि कि झलक दिखाई देती है। आगे भी बुजुर्गों को AC ट्रेन से ही यात्रा करवाई जाएगी।


