
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
प्रकाश गहलोत फालना बने श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज गोडवाड विकास समिति के अध्यक्ष
आशापुरा नाडोल में आज होगे गोडवाड मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज के अध्यक्ष पद के लिए समाज की और से नियुक्त चुनाव कमेटी के सदस्यों ने करवाएं निष्पक्ष चुनाव।
*साण्डेराव-* श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज विकास समिति गोडवाड के अध्यक्ष पद पर आज रविवार को आशापुरा माताजी मंदिर परिसर में समाज द्वारा चयनित की गई चुनाव कमेटी की और से अध्यक्ष पद पर चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजें शुरू की गई दोपहर तक दूर दूर से गोडवाड क्षेत्र के समाज बंधुओं व अहमदाबाद,सूरत, बम्बई व पूना से भी प्रवासी मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज बंधु आशापुरा माताजी मंदिर परिसर नाडोल पहुंचकर मतदान किया। चुनाव कमेटी द्वारा शांतिमय तरिके से चुनाव करवाने कों लेकर सभी तैयारिया कर रखी थी।
चुनाव प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से 2 बजे तक चलती रही और 3 बजे बाद सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतगणना शुरू हुई मतगणना में प्रकाश गहलोत फालना कों सबसे अधिक 335 वोट मिले, हरीश मेवाड़ा मुंडारा कों 262, छगनलाल नाडोल 145, बाबुलाल मेवाड़ा दादाई कों 19 सुरेश मेवाड़ा चाचोडी कों 22 वोट मिले।
*आशापुरा माताजी मंदिर परिसर नाडोल में दिन भर मेवाड़ा समाज बंधुओं का लगा रहा मेला-*
श्री मेवाड़ा क्षत्रिय कलाल समाज विकास समिति गोडवाड क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव को लेकर रविवार अल सुबह से समाज बंधुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था दोपहर 12 बजे तक एक मैले में परिवर्तन हो गया। इधर मतदान केंद्र के द्वार खुलते ही प्रकाश गहलोत फालना को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित करते ही उपस्थित समाज बंधुओं ने ने आशापुरा माताजी के जैकारे लगाते हुए गहलोत को अपने कंधों पर उठा लिया और ज़ोरदार आतिशबाजी, बैण्ड बाजों व ढोल धमाकों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए उन्हें फालना निवास स्थान पर लेकर गये।
गोड़वाड़ मेवाड़ा कलाल समाज ने एक अनूठी पहल और परिपाटी पारदर्शिता अपनाते हुए लोकतांत्रिक एवं संपूर्ण समाज के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण पेश किया हैं,इस प्रकार की शुरुआत करते हुए जो विजयश्री का चेहरा प्रकाश गहलोत फालना वाले के सिर एवं नाम पर मोहर लगाई है जिस तरीके से सभी प्रत्याशी और मतदाता मिलकर एक नए व्यक्तित्व को चुना हैं वह अति प्रशंसनीय हैं।
प्रकाश गेहलोत फालना ने बताया कि गोड़वाड़ समाज के सभी समाज बंधुओ को साथ लेकर संस्था हित एवं सामाजिक विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे
