
PALI SIROHI ONLINE
देसुरी-श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान की बैठक संपन्न
सेवानिवृत्त कार्मिकों के सम्मान का निर्णय, रेखा परिहार के साथ दुर्व्यवहार की भर्त्सना की।
देसूरी, 15 जून। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान, शाखा देसूरी की एक अहम बैठक रविवार को देसूरी के अम्बेडकर भवन में संस्थान अध्यक्ष इंजीनियर महेंद्र लोंगेशा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 29 जून प्रातः दस बजे देसूरी के राउमावि के सभागार में समाज के वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं अधिकारियों का गरिमापूर्ण सम्मान समारोह आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में बूसी के चिकित्सक द्वारा रेखा परिहार के साथ किए गए दुर्व्यवहार की भर्त्सना की गई।
बैठक में संस्थान के पदाधिकारी प्रमोदपाल सिंह, नारायणलाल तंवर, रमेश भाटी, भूराराम मोबारसा,ताराचंद भादरु, प्रकाश मोबारसा,ललितेश मेघवाल,सुरेश भाटी, मोडाराम माधव,डीआर राठौड़,उम्मेद गौड़,आईदान राम,नेनाराम सोलंकी,चुन्नीलाल गहलोत,देदाराम वाघोना,चुन्नीलाल लांपी,पंकज मकवाणा,रामलाल नया गांव,नेमाराम राठौड़,सुरेश रिखिया,भरत लोंगेशा, कानाराम परिहार,पदमाराम बागोल, सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
यह निर्णय लिया गया कि देसूरी ब्लॉक के सभी गांवों, ढाणियों एवं सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र से सेवानिवृत्त समाजबंधुओं का सम्मान किया जाएगा। उन्हें संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह, माला व साफा भेंट कर आदरपूर्वक सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठता व योगदान के आधार पर चयनित होने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
संस्थान अध्यक्ष लोंगेशा ने कहा कि यह सम्मान समारोह समाज की सेवाओं को मान्यता देने और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का सशक्त माध्यम होगा।


