
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव में भीषण गर्मी के बाद बरसे बादल:तेज मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश, फिर उमसे ने किया परेशान
साण्डेराव में रविवार को भीषण गर्मी के बाद सुबह से आसमान में काले घने बादल छा गए और तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश शुरू हुईं। बारिश का यह दौर सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ। इस दौरान करीब 20 मिनट तक बारिश हुई। इसके बाद फिर से सवा तीन बजे तेज बारिश शुरू हुई। सुबह से तेज गर्मी से लोगों का हाल बेहाल देखा गया व झुलसाने वाली धूप से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित देखा गया। बाजार में सुबह के समय कम आवाजाही रही।
अधिकांश लोग तेज धूप से बचने के लिए घरों से बाहर ही नहीं निकलते है। बारिश का यह दौर हल्की गति से करीब 20 मिनट तक चला। बाद में एक बार फिर से सवा तीन बजे बारिश का दौर शुरू हुआ। इस बार बारिश की गति तेज रही। करीब 45 मिनट की बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के दौरान लोगो को तेज गर्मी से राहत मिली।


