
PALI SIROHI ONLINE
जालोर/रामसीन-रामसीन थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को 9 बजकर 27 मिनट पर 2 बाइकों पर सवार युक्कों ने आपेश्वर महादेव मंदिर के पास पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। शोर मचाते हुए युवक मंदिर के सामने से निकल गए। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने तुरंत थाने में सूचना दी।
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवकों की आवाज रिकॉर्ड हुई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अज्ञात युक्कों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने मंदिर के सीसीटीवी फुटेज गांव में शेयर किए हैं। उस वक्त लाइट नहीं थी, जिससे युक्कों की पहचान
नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास के इलाकों में फुटेज भेजकर जांच तेज कर दी है। रामसीन थाने के एएसआई अमर सिंह ने बताया कि रात को ग्रामीणों ने थाने पर सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मंदिर के सीसीटीवी कैमरे से सबूत जुटाए गए हैं। ग्रामीण विजय प्रजापत ने बताया कि युवक नदी की ओर से आए थे। दो बाइकों पर सवार थे। पहली बार नारे लगाकर रामसीन की ओर निकल गए। कुछ देर बाद फिर लौटे। दोबारा आपत्तिजनक नारे लगाए और प्रजापति सर्किल की तरफ चले गए। शनिवार सुबह से ही इस घटना को लेकर गांव में माहौल काफी तनाव भरा रहा। आधे दिन तक कस्बे के बाजार बंद रहे। ग्रामीणों ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की।


