
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली- पाली जिले के बाली उपखंड में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत वह पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री व बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई के निर्देशन में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्रीय बजट में की गई घोषणा के अनुसार आदिवासी बाहुल्य गांव में जनजाति कल्याण के लिए एवं आदिवासी समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष कार्यक्रम अभियान के तहत आज बाली उपखंड के पीपला वह कुंड़ाल ग्राम में शिविर आयोजित हुआ
अतिरिक्त विकास अधिकारी अशफाक अली ने बताया कि पीपला वी कुंड़ाल में आयोजित शिविर में पाली जिले के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिपा बाली पंचायत समिति के विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा बाली तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र वागोरिया आंगनवाड़ी अधिकारी कविता व्यास सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रहकर आदिवासियों को लाभान्वित किया
इस दौरान कुंडाल सरपंच प्रतिनिधि पिंटू गरासिया कुंड़ाल ग्राम विकास अधिकारी कैलाश सुथार पीपला सरपंच मंजू देवी गरासिया ग्राम विकास अधिकारी श्रवण सिंह वह विभिन्न वार्ड पंचों ने सभी अधिकारियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सीपा ने बताया कि पाली जिले की सात पंचायत समितियो में जिसमें रोहट में एक पाली में एक खरची मारवाड़ जंक्शन में एक देसूरी में एक सुमेरपुर में एक बाली में 37 ग्रामों व रानी के 25 ग्रामों सहित जिले में कुल 67 ग्रामों के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में जनजाति कल्याण के लिए एवं आदिवासी समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए शिविर आयोजित किया जा रहे हैं इसी कर्म में आज पीपला व कुंडल ग्राम पंचायत में आयोजित कीये है जिसमें आदिवासी परिवारों को लाभान्वित किया गया
बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने बताया कि 15 जून से 30 जून तक आयोजित होने वाले धरती आबा जन भागीदारी अभियान जागरूकता लाभ संतृप्ति शिविर के आयोजन से पूर्व बाली उपखंड के 37 आदिवासी गांव में लाउडस्पीकर द्वारा आदिवासियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने की नियति से सार्वजनिक सूचना व बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया था उसी के चलते आज पीपला व कुंड़ाल में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में आदिवासी जनजातीय परिवार के लोग पहुंच कर विभिन्न विभागों के सूचीबद्ध कार्यों का फायदा ले रहे हैं
बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेंद्र बागोरिया ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग से 550 जिलों के आदिवासी बाहुल्य गांव में बुनियादी ढांचे से संबंधित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए धरती आबा जनजातियां ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया था इस अभियान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ करते हुए भारत सरकार के 17 मंत्रालय द्वारा अभिसरण एवं पहुंच के माध्यम से कार्यान्वित 25 हस्तक्षेपों द्वारा सामाजिक बुनियादी ढांचे स्वास्थ्य शिक्षा आजीविका में महत्वपूर्ण अंतराल को समाप्त करना व जन जातीय क्षेत्र में आदिवासी व जनजातीय समुदाय वर्ग का समग्र विकास एवं सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए धरती आबा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में बड़ी संख्या में जनजाति आदिवासी परिवार लाभान्वित हो रहे हैं
बाली तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत पीपला कुंड़ाल में आयोजित शिविर में सभी विभागों के साथ आदिवासी जनजाति परिवारों के राजस्व संबंधित समस्याओं को निपटाने के लिए आर आई पटवारी सहित तहसीलदार ने स्वयं मौजूद रहकर आदिवासी जनजातीय लोगों की राजस्व समस्या को भी निपटाया


इस दौरान कुंड़ाल व पीपला में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्वनी श्रीमाली डॉक्टर कमल शर्मा नर्सिंग अधिकारी अरविंद कुमार मीना कुमारी नरेंद्र सिंह राजेश बावल नारायण लाल परिहार कैलाश चंद मारू सोनू कुमारी भूपेंद्र सिंह सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोगिनी व विभिन्न वार्ड पंच पंचायत के कार्मिक व ग्रामीण भी सहयोग करते नजर आए


