
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में युवाओं पर सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ है। इसी के चक्कर में रील बनाने के दौरान एक 13 साल का बच्चा करीब पांच फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। उसका हाथ एक जाली में फंस गया। जिससे दो अंगुलियों पर चोट आई।
इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल लाया गया। घटना को लेकर उसकी मां ने बताया- दिन भर रील बनाता रहता है, मानता ही नहीं।
दरअसल पाली शहर के महावीर नगर कच्ची बस्ती में रहना वाला 13 साल का एक बच्चा स्कूल की छुट्टियां होने के कारण दिन भर दोस्तों के साथ रील बनाता रहता है। शनिवार को भी वह अपने दोस्त के साथ रील बना रहा था। जिसमें वह करीब पांच फीट की ऊंचाई से नीचे कूदने वाला था। लेकिन इस दौरान उसके बैलेंस बिगड़ गया और नीचे गिर गया।
इस हादसे में उसका एक हाथ जाली में फंस गया। जिससे दो अंगुलियों पर गहरी चोट आई। इलाज के लिए उसकी मां उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां उसने बच्चे की सोशल मीडिया पर दिनभर रील बनाने की बात कही। बोली की स्कूल की छुट्टियां है। ऐसे में दिन भर दोस्तों के साथ इधर-उधर रील बनाने के लिए घूमता रहता है। समझाने पर भी नहीं समझता। परेशान हो चुकी हूं लेकिन बात ही नहीं मानता।


