
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में इन दिनों बाइक चोर सक्रिय है। अब चार बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। तीन बाइक तो चोरों ने एक ही दिन में चोरी की और फरार हो गया। घटना को लेकर पीड़ित लोगों ने कोतवाली थाने में इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पाली शहर के चूड़ीघर मोहल्ला निवासी सैय्यद शाहनवाज पुत्र अमजद अली चूड़ीघर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 11 जून को वह बांगड़ हॉस्पिटल गया था। कुछ समय बाद लौटा तो हॉस्पिटल परिसर में रखी उसकी बाइक गायब थी। काफी ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसी तरह इंद्रा कॉलोनी निवासी ममता पत्नी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 11 जून को वह अपने पति के साथ बांगड़ हॉस्पिटल गई थी। बाइक हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी जिसे कोई चोरी कर ले गया।
इसी तरह रामदेव रोड निवासी नोतमल पुत्र लालचंद ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 11 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे बांगड़ हॉस्पिटल के बाहर रखी उसकी बाइक कोई चोरी कर ले गया।
पाली के औद्योगिक थाना क्षेत्र के भालेलाव रोड निवासी संजय पुत्र बाबूलाल बैरवा ने भी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 8 जून की शाम को भेरूघाट क्षेत्र में उसकी बाइक खड़ी थी। जिसे कोई चोरी कर ले गया।