
PALI SIROHI ONLINE
पाली-कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष रेखा परिहार और बूसी अस्पताल से एपीओ किए डॉक्टर रमेश सीरवी के बीच मारपीट व गाली-गलौज मामला तूल पकड़ने लगा है। निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टर के समर्थन में लोगों ने बीते दिनों कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। अब कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के नेतृत्व में सर्व समाज के बैनर तले 16 जून को कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास ने बताया कि इतने दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से सर्व समाज में रोष है। 16 जून को पाली में कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को डॉक्टर को निलंबित करने, गिरफ्तार करने एवं मामले की जांच जिले से बाहर अन्य अधिकारी से जांच कराने की मांग का ज्ञापन दिया जाएगा। रेखा परिहार के साथ सर्व समाज के लोग जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठकर धरना देंगे।


