
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा-पिंडवाड़ा पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी का गिरफ्तार कर लिया। चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार भुबाराम पुत्र गलबाराम जाति प्रजापत उम्र 73 वर्ष पेशा खेती निवासी जनापुर ने रिपोर्ट देकर बताया उसका ट्रैक्टर बुधवार शाम को करीब 06 बजे अपने घर के बाहर खड़ा किया था। गुरुवार सुबह 04 बजे जब मैं घर से बाहर निकला तो ट्रैक्टर व उसमें लगा पानी का टैंकर नहीं था। उसने अपने स्तर पर वाहन की खोजबीन की, लेकिन मेरे वाहन का कहीं पर पता नहीं चला। टैंकर लाल रंग का था व उस पर मुकेश बी वाटर सप्लायर्स जनापुर व मोबाइल नंबर लिखे थे। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर अलग-अलग टीम तैयार कर करीब 40 सीसीटीवी फुटेज को खंगाले व 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया। सूचना के आधार पर जनापुर निवासी अरविंद सिंह राजपूत उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर मय पानी का टैंकर बरामद किया। कार्रवाई में एसआई प्रभुराम, ओमप्रकाश, मोहनलाल, कानाराम तुलसाराम साथ रहे।


