
PALI SIROHI ONLINE
बर-मारवाड़/पाली-ब्यावर जिले के सेंद्ड़ा थाना क्षेत्र में रेलड़ा गांव के निकट जंगल में शुक्रवार शाम को युवक एक का शव मिला। मृतक शरीर जगह-जगह के पर विकास काफी चोटें है और उसका पेट फटा हुआ। आंतें भी बाहर निकली हुई है, जिससे लग रहा है कि किसी ने बेरहमी से युवक की हत्या की और बाद में ठिकाने लगाने के लिए शव को जंगल में लाकर पटक दिया। मृतक की पहचान विकास पुत्र लक्ष्मण निवासी रातड़िया के रुप में हुई, जो ट्रक का खलासी था। दो दिन पहले वह ट्रक पर जाने का कहते हुए घर से निकला था। फिलहाल पुलिस ने शव को ब्यावर में अमृतकौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जिसका शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीओ जैतारण सत्येंद्र नेगी ने बताया कि युवक की मौत की वजह तो पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी, लेकिन घटनास्थल के हालात व शव की स्थिति से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही लग रहा है। पुलिस ने ने इसी एंगल से छानबीन शुरू की है। मृतक को अंतिम बार किसने, किसके साथ और कहां देखा था, इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
गांव से 3 किमी दूर जंगल में शव मिला, संदेह किसी परिचित या लोकल पर
पुलिस ने बताया कि मृतक विकास पुत्र लक्ष्मण रातड़िया गांव का रहने वाला था, जो पिछले कुछ समय से ट्रक में खलासी का काम करता था। 11 जून को वह अपने गांव से निकला था, जिसका शव 13 जून की शाम गांव से करीब तीन किमी दूर रेलड़ा गांव की सरहद में जंगल में मिला। सूचना पर सेंदड़ा एसएचओ रामकिशन सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त की। सीओ जैतारण सत्येंद्र नेगी ने भी घटनास्थल का जायजा लिए। मृतक के शरीर पर काफी गहरी चोट के निशान है, और पेट रपेट फटा हुआ है। पेट से आंतें बाहर निकली हुई है। मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस मान रही है कि युवक की हत्या में कोई परिचित अथवा लोकल ही शामिल हो सकता है। हत्या करने के पीछे क्या मंशा रही होगी, जिसके बारे में अलग-अलग एंगल से तहकीकात की जा रही है।


