
PALI SIROHI ONLINE
मो युशूफ
पिंडवाड़ा। विरवाड़ा ग्राम में छत पर कार्य कर रहा मजदूर नीचे गिरकर गंभीर घायल चिंताजनक हालत में सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती इलाज जारी
पिंडवाड़ा तहसील के वीरवाड़ा गांव में छत पर कार्य कर रहा मजदूर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाकर भर्ती कराया, यहां उसका इलाज जारी है,
जानकारी के अनुसार वीरवाड़ा निवासी राजू पुत्र भोमाराम मकान की छत पर मजदूरी का कार्य कर रहा था, अचानक से उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए वीरवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया
वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, सिरोही ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद उसका इलाज शुरू किया। राजू के कमर में गंभीर चोट बताई जा रही है, हालांकि इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है। फिलहाल डॉक्टरों ने उसे वार्ड में भर्ती कर इलाज जारी रख रखा है।