
PALI SIROHI ONLINE
फालना डिस्कॉम फालना, जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (भारतीय मजदूर संघ) के कार्यकर्ताओं ने वृत अध्यक्ष जीवन देवासी, महामंत्री नत्थाराम, उपखंड अध्यक्ष दीपक चौरसिया के सानिध्य में प्रबंध निदेशक, जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर को अधिशासी अभियंता निमेंद्र राज सिंह फालना व सहायक अभियंता फालना राजकुमार मीणा के माध्यम से ज्ञापन सोपा।
श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य मांग निगम में अधिमानता के आधार पर नियुक्त 12वीं पास हेल्पर प्रथम व द्वितीय के प्रकरणों में माननीय उच्च न्यायालय राजस्थान द्वारा जारी निर्णय की पालना करते हुए कनिष्ठ लिपिक के पदों पर नियुक्ति दी जाए।RE-DESIGNATED आई टीआई धारक कर्मचारियों को 3. 12 .21 .30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर वित्तीय लाभ, जयपुर डिस्काम की तरह नियुक्ति तिथि से दी जाए
।आदि मांगों को शीघ्र लागू करने की मांग की गई है ।इस अवसर पर पूरण सिंह भाटी, महेंद्र सिंह मेफ़ावत, देवाराम परिहार ,दिनेश चौधरी, रवि डागी,फोरूलाल सैनी ,विक्रम मीणा ,संजय वर्मा नारायण लाल माली ,अशोक पुरी ,कैलाश चंद आदि भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।