PALI SIROHI ONLINE
वरावल टोल के विरोध में तीसरे दिन धरना जारी, बे नतीजा रही वार्ता,
नाना। बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे पर तीन टोल होने के साथ वरावल टोल पर भी वाहन चालकों से वसूली के विरोध में वरावल टोल हटाने को लेकर आज तीसरे दिन भी वरावल टोल के समीप टोल मुक्त सघर्ष समिति का धरना पर्देशन जारी रहा। टोल के विरोध में क्षेत्र के कही गावो में बाजार बंद रहे। वही आज टोल के विरोध में नाना बेडा कोठार चामुंडेरी मालनु लुन्दाडा सहित क्षेत्र के व्यापारियों ओर टेक्सी यूनियन निजी बस ने आज बन्द का समर्थन किया। बड़ी संख्या में धरनार्थी पहुचे।
आज भूख हड़ताल पर बैठे चार लोगों ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के द्वारा आश्वासन देने पर नायब तहसीलदार फतेह सिंह ने भूख हड़ताल खुलवाई वही आंदोलन चालू रहने की बात बताई
दोपहर को भीड़ को काबू करने के दौरान प्रसासन हाए हाए के नारे लगाए जिनको पुलिस ने समजाइस कर शांत किया।
दोपहर को बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत,विपिन जिंदल परियोजना निदेशक RSRDC सिरोही भी पहुचे जो टोल सघर्ष समिति के सदस्यों से वार्ता असफल हुई वही सघर्ष समिति के धरने पर सघर्ष समिति के सदस्य ह्रदय सिंह भाटी ने जानकारी दी कि 15 किलोमीटर में स्थानीय वाहन फ्री करने पर चर्चा हुई परन्तु विपिन जिंदल परियोजना निदेशक RSRDC सिरोही ने बताया कि तीनों टोल वैध है वार्ता के दौरान किसी प्रकार के वाहन फ्री करने की सहमति नही बनी धरना वालो ने पहले 20 किलो मीटर बाद में 15 किलो मीटर के दायरे में वाहनों को फ्री करने की माग की थी परंतु जयपुर में हुई वार्ता को टोल सघर्ष समिति को बताया गया कि तीनों टोल वैध है और टोल कम्पनी द्वारा स्थानीय प्राइवेट वाहनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार निजी वाहनों को न्यूनतम दर पर मासिक पास जारी करने को तैयार है।
बाली तहसीलदार जितेंद सिंह चम्पावत ने बताया कि टोल सघर्ष समिति को टोल के सम्बंध में सभी वैध जानकारी दे दी गई उन्होंने स्थानीय वाहनों को फ्री करने टोल हटाने की माग की पर सरकारी नियमो के अनुसार न्यूनतम दर पर पास जारी करने की बात पर कोई सहमति नही बनी, प्रशाशन सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्तेद है। साथ ही चार पुलिस थानों का जाब्ता नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा के नेतृत्व में तैनात है।
वीडियो