PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
विधायक राणावत ने वरावल टोल धरने को कराया खत्म, सभी मांगे मानी गई, हुई आतिशबाजी, विधायक राणावत ने कहा जनता को नही लूटने दूँगा,अधिकारी को बोला सभी टोल पर पास की सार्वजिक करे राशीबाली। बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर वरावल टोल को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन आज छट्ठे दिन बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने करीबन रात 10 बजे धरना स्थल पर पहुंचकर धरना कराया समाप्त टोल मुक्त संघर्ष समिति वह RSRDC परियोजना निदेशक विपिन जिंदल व टोल ठेकेदार के मैनेजर राहुल भाई की मौजूदगी में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने सहमति कराई ।
इस सहमति के चलते टोल मुक्त संघर्ष समिति की सभी मांगों को मान लिया गया वह बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के दूरगामी प्रयासों के चलते धरना समाप्त किया गया धरना समाप्त होते ही धरना स्थल पर लोगों ने पटाखे छोड़ दीपावली सा मनाया जश्न
इस वार्ता के दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत टोल अधिकारियों पर कई बार नाराजगी व्यक्त करते भी दिखे इसका कारण स्पष्ट तौर से सामने आया है कि 4 वर्ष में पहली बार युवाओं ने टोल ठेकेदारों द्वारा पास के नाम पर निर्धारित दर से अधिक रकम लेकर पास जारी करने के सबूत देख बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने लोगों की मौजूदगी में टोल अधिकारि को स्पष्ट तौर से कहा कि मेरी जानकारी के अभाव में मेरी क्षेत्र की जनता को ठगा गया इसका मुझे गहरा दु:ख है आप वर्तमान में किस पद पर हो रोड का निर्माण हुआ जब किसी पोस्ट पर थे मुझे सब संज्ञान में है इसलिए आप आगे से ऐसी वीसंगतिया को न पनपने दे में एक साधारण विधायक हु उसको कमजोर न समझे मेरी क्षेत्र कि जनता मेरे लिए महत्वपूर्ण है मेरी क्षेत्र की जनता के लिए में विधायक के नाते अपना कुछ भी न्योछावर कर सकता हु मुजे घुमरहा करने वाले अधिकारी बाली क्षेत्र को खालसा न समझे
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे पर अधूरे कार्य को पूरा करने के साथ टूटी फूटी सड़क पर पढ़े खड्डों को दुरस्त कर तुरन्त मुजे की गई कार्यवाही से अवगत करवाने के निर्देश दिए
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि 36 कॉम के छोटे-मोटे सभी काम के लिए बेटी हो या बेटा हो सब मेरे को फोन करते हैं उनकी सुनवाई कर सहयोग करता रहा हूं अगर मुझे पूर्व पता चल जावे कि सरकारी राशि के ऐसे अधिक पास के नाम पर ठगी की गई है उसको मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता था आगे आप सब अधिकारी बाली विधानसभा क्षेत्र के सभी टोल पर सार्वजनिक रूप से मासिक पास की जानकारी सार्वजनिक रूप से स्थानीय वाहन चालकों के लिए विभिन्न संचार माध्यमों साइन बोर्ड के मार्फत अवगत करावे
वहीं सड़कों पर सुरक्षा मापडंडो को चिन्हित करने व सड़क के किनारे सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर निर्देश दिया
धरना स्थल पर विधायक राणावत के पहुँचते ही पुलिस जाब्ता पीछे दिखा सतर्क
वही बाली विधायक ने मीडिया को कहा कि जब बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे का निर्माण हुआ तब में तत्कालीन ऊर्जा मंत्री के तौर पर बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी सिंधिया को मैं व्यक्तिगत मिलकर यह क्षेत्र कृषि प्रधान और श्रमिक मजदूरों का वह आदिवासी क्षेत्र की पीड़ा बता कर इस सड़क को टोल मुक्त करवाया था पर पूर्ववर्ती अशोक गहलोत कांग्रेस सरकार ने कैंसर की बीमारी की तरह वाहन चालकों के लिए टोल को कैंसर की तरह उपचार में पैसा डाले की तर्ज पर शुरू कर एक पीड़ा दी है उस पीड़ा को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को अवगत करवाकर हटाने के प्रयास करूंगा।
वीडियो
सभी मांगे माने जाने पर हुई आतिशबाजी
बाली विधायक द्वारा टोल मुक्त संघर्ष समिति व टोल ठेकेदारों के स्टाफ व परियोजना निदेशक के बीच समझाइस बनी इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत आज गंभीर मुद्रा में नजर आए इस वार्ता के दौरान विधायक राणावत एक एडवोकेट कांग्रेस नेता से भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किया टोल को लेकर मजाक के नजर अटखेलिया करते नजर आए
गौरतलब है कि टोल मुक्त संघर्ष समिति ने तो 2 दिन पूर्व ही भूख हड़ताल तोड़ दी थी उसके बाद वह बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत पर आश्रित हो गए सूत्र बताते हैं कि 4 साल हुए टोल निर्माण के बाद आज तक किसी भी व्यक्ति ने टोल हटाने को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को ज्ञापन किसी ने नहीं दिया यह हम क्यों लिख रहे हैं कि जब निर्धारित दर से ज्यादा पैसे वाहन चालकों से वसूले जाने पर की जानकारी बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को आज धरने पर मिलते ही उन्होंने अपने शब्दों में दुख व्यक्त किया साथ ही उन्होंने इशारे में बताया कि वसुंधरा राज के दौर में बाली पिंडवाड़ा मेगा हाईवे टोल मुक्त था उसे टोल मुक्त को शुरू कर किस व्यक्ति को ठेका दिया गया यह बड़ा सवाल है यह समझने की बात है की किसको फायदा पहुचाने की मंशा से यह टोल वसूली शुरू हुई।
टोल संघर्ष समिति के एक सदस्य को हमने फोन किया तो उसने बताया कि हमारे सभी मांगों को मान लिया गया है और पूछा गया कि क्या मांग थी और क्या मान ली गई तो उन्होंने कहा कि यह छापना नहीं है क्योंकि यह छप गया तो दूसरे एरिया में भी लोग धरना प्रदर्शन करेंगे। हमारी सभी मागे मान ली गई।
संभावना जताई जा रही है कि समझौते में स्थानीय 20 किलोमीटर के दायरे मे प्राइवेट वाहन चालकों के वाहन नि:शुल्क होने की संभावना है, साथ ही पिकअप व टेक्सी वाहनों के लिए भी कंजक्शन रेट पर बात होने की संभावना है वही बस स्कूल वाहनों वह बड़ी स्थानीय लोडिंग ट्रक वह बस के लिए भी कुछ प्रस्ताव पारित हुए जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है परंतु टोल मुक्त संघर्ष समिति ने अपनी सभी मांगे पूरी होने पर पटाखे छोड़ जश्न मनायाजश्न मनाते टोल संघर्ष समिति के कार्यकर्ताबाली तहसीलदार जितेंद सिंह चम्पावत, व नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा के मौजूद में पुलिस जाब्तास्कीन शार्ट -टोल मुक्त संघर्ष समिति के ग्रुप में आया यह मैसेजसलग्न फ़ोटो
फोटो कैप्शन
1- विधायक के पीछे चला पुलिस का जाप्ता
2- सभी मांगे मानी जाने पर जश्न मनाते टोल मुक्त संघर्ष समिति के सदस्य
3- टोल संघर्ष समिति के सदस्यों व टोल ठेकेदार व सड़क परियोजना निदेशक के बीच वार्ता करते बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत
4- धरना स्थल पर मांगे मानी जाने के बाद हुई आतिशबाजी की विभिन्न तस्वीर