PALI SIROHI ONLINE
वडोदरा-गुजरात में वडोदरा शहर के भायली इलाके में शुक्रवार
की रात एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुख्य तीन आरोपियों समेत 5 को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए वडोदरा क्राइम ब्रांच ने 1000 से ज्यादा CCTV के 70 हजार से अधिक फुटेज खंगाले। इसके बाद मौके से मिले चश्मे और फोन कॉल से आरोपी तक पहुंच गए।
तीनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो कुछ सालों से वडोदरा के तांदलजा इलाके में रह रहे थे। आरोपियों की पहचान मुन्ना अब्बास बंजारा (27), मुमताज उर्फ आफताब सूबेदार बंजारा (36) और शाहरुख किस्मत अली बंजारा (26) के रूप में हुई है।
आरोपियों तक ऐसे पहुंची क्राइम ब्रांच
वडोदरा SP रोहन आनंद के मुताबिक, गैंगरेप की वारदात के बाद आरोपी पीड़ित का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए थे। जब पीड़ित के घरवालों ने फोन किया तो आरोपियों ने कॉल रिसीव तो किया, लेकिन बात नहीं की थी। कॉल के दौरान घरवालों को गरबा में बज रहे ढोल की आवाज सुनाई दी थी।
इस दौरान मोबाइल 7 सेकेंड तक ऑन रहा था। मोबाइल की लोकेशन अकोटा इलाके में थी। इसके बाद आरोपियों ने फोन स्विच ऑफ कर फेंक दिया था। पुलिस को मौके से एक आरोपी का टूटा हुआ चश्मा भी मिला था। इसके बाद टीम ने अकोटा इलाके के फुटेज चेक किए और आरोपियों तक पहुंच गई।
5 दोस्त मौके पर पहुंचे थे, 2 लौट गए, 3 ने रेप किया
SP रोहन आनंद ने बताया कि 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग अपने दोस्त के साथ 11.30 बजे भायली इलाके में सुनसान सड़क किनारे बैठी हुई थी। इसी दौरान दो बाइक पर 5 युवक इनके पास पहुंचे। एक बाइक पर दो और दूसरी बाइक पर तीन लोग थे।
तीन युवक दोनों के पास पहुंचे और पूछा, तुम लोग यहां क्या कर रहे हो? दोनों ने कहा- हम यहां बैठकर बातें कर रहे हैं। इसके बाद आरोपियों ने नाबालिग का मोबाइल छीनकर कहा- अपने पापा का नंबर दो। जब दोनों ने आरोपियों से फोन वापस लेने की कोशिश की तो तीनों ने दोनों के हाथ पकड़ लिए। इस पर एक बाइक पर बैठे अन्य दो युवकों ने गुजराती में कहा- चलो इनको घर जाने दो… यह कहकर वे दोनों युवक अपनी बाइक लेकर वहां से चले गए थे।
लेकिन बाकी के तीन युवकों में एक ने नाबालिग के दोस्त को पकड़े रखा और बाकी दो ने गैंगरेप किया। इसके बाद तीसरे आरोपी ने भी पीड़ित के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की और तीनों पीड़ित का मोबाइल लेकर मौके से भाग निकले। पीड़ित ने अपने दोस्त के मोबाइल से पुलिस को घटना की जानकारी दी और घटना की शिकायत तालुका पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई।
पुलिस की 5 टीमें लगाई गई थीं
घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए जिला पुलिस की 5 टीमें लगाई गई थीं। SP रोहन आनंद ने बताया कि नवरात्रि गरबा के साथ इस घटना का कोई संबंध नहीं है। पीड़ित घर से साढ़े दस से पौने ग्यारह बजे के करीब निकली थी। वह अपने दोस्त से रात 11 बजे लक्ष्मीपुरा इलाके में मिली थी। इसके बाद दोनों भायली इलाके की सुनसान और अंधेरी सड़क किनारे बैठे थे। गैंगरेप की वारदात रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुई थी।
पीड़ित और उसका दोस्त आरोपियों का चेहरा नहीं पहचान सके थे, लेकिन उनकी बात करने की शैली कैसी थी, शरीर कैसा था, इसकी जानकारी दे दी थी। आरोपियों में दो गुजराती और गैंगरेप करने वाले तीन आरोपी हिंदी में बात कर रहे थे।