
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में एक युवक ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना उदयपुर में गोगुंदा थाना क्षेत्र के रावलिया खुर्द की है। करीब 12 दिन पहले ही मृतक के बड़े भाई की कुएं में गिरने से मौत हुई थी।
युवक 19 साल का रोशन लाल पुत्र खुमा गमेती था। शव घर से करीब 600 मीटर दूर पहाडी पर पेड़ लटका मिला। आसपास ग्रामीणों ने जब शव लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर गोगुंदा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के सुसाइड का स्पष्ट कारण पता नहीं लगा है पुलिस इसकी जांच में जुटी है
सरपंच का भाई है मृतक
जानकारी अनुसारमृतक रोशन लाल पानेर सरपंच भंवरी बाई का छोटा भाई है और गुजरात के एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करता है। एक सप्ताह पहले रोशन लाल के सबसे बड़े भाई खमणी लाल की कुंए में गिरने से मौत हो गई थी। इसी कारण रोशन लाल गुजरात से अपने घर लौटा था। ग्राम पंचायत भवन के ठीक सामने से चुंडावतों का गुड़ा की ओर जा रही सड़क पर रोशन लाल का पैतृक मकान है। मकान से आधा किलोमीटर दूर माला मंगरा है, जहां आम के पेड़ पर शव फंदे से लटका मिला। मृतक रोशन अविवाहित था। ये कुल 4 चार भाई और एक बहन हैं जिनमें से रोशनलाल व खमणी लाल की मौत हो गई।