
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-आबकारी विभाग उदयपुर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश में शराब की नई दरों की सूची जारी कर दी है। बीयर, व्हिस्की सहित विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की शराब में 5 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। वहीं, कुछ ब्रांड में इतनी ही दर घटाई भी गई है। विभाग की वेबसाइट iems.rajasthan.gov.in पर आमजन ‘पब्लिक सेक्शन’ में जाकर ‘एप्रूव्ड रेट लिस्ट’ विकल्प में नई दरें देख सकते हैं।
दुकानदारों को नई लिस्ट लगानी होगी
प्रदेश में लाइसेंस से संचालित सभी शराब की दुकानों पर यह दरें आज से लागू हो गई है। जानकारी अनुसार, प्रत्येक शराब दुकानदार को अपने दुकान पर शराब की नई लिस्ट चस्पा करनी होगी। साथ नई एमआरपी रेट पर ही शराब बेचनी होगी।
अगर कोई दुकानदार एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूलता है तो आमजन द्वारा इसकी शिकायत आबकारी विभाग में की जा सकती है। जिसके बाद दुकानदार के खिलाफ विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


