
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में आज कलेक्टरी के बाहर भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के कार्यकर्ताओं ने आज उदयपुर सांसद डा. मन्नालाल रावत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
सोशल मीडिया पोस्ट पर जताई नाराजगी
बीएपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्टरी के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत के बयान और सोशल मीडिया पोस्ट पर आक्रोश जताया। जिलाध्यक्ष अमित खराड़ी ने कहा कि उदयपुर सांसद रावत लगातार भारत आदिवासी पार्टी और बांसवाड़ा-डूंगरपुर से बीएपी सांसद राजकुमार रोत के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बयानों से क्षेत्र में अशांति का माहौल बन रहा है। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उदयपुर आईजी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।


