
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर एसीबी की टीम ने वल्लभनगर के हल्का बालाथल के पटवारी राजेश मीणा को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूलतय दौसा जिले में मंडावर का रहने वाला है। एसीबी पुलिस निरीक्षक डॉ सोनू शेखावत ने बताया कि 14 जुलाई 2025 को परिवादी ने हमें शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है।
फरवरी 2025 में उसने प्रभुलाल मेघवाल से 5 बीघा जमीन खरीदी थी। यह जमीन परिवादी के नाम रजिस्टर नहीं होने से उसने अपने मित्र भरत मेघवाल के नाम करवाई थी। इसके बाद भरत मेघवाल द्वारा प्रभुलाल मेघवाल को चैक से राशि का भुगतान किया गया। इस जमीन का खाता प्रभुलाल मेघवाल व उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के नाम शामिलात खाता था। ऐसे में शामिलात खाते की भूमि का अलग-अलग बंटवारा करवाने के लिए वह पटवारी राजेश मीणा से मिला।
इस बारे में बातचीत करते हुए उन्हें भरत मेघवाल का आधार कार्ड, नकल, नक्शा ट्रेस आदि दस्तावेज दिए थे। इस पर पटवारी ने कहा कि बंटवारे के लिए वर्तमान प्रक्रिया अनुसार आनॅलाइन आवेदन करना पड़ता है लेकिन मैं तुम्हारा आवेदन मेरे स्तर पर करवाकर बंटवारे का काम कर दूंगा। इसके लिए 15000 रुपए देने होंगे। आरोपी पटवारी ने कहा कि 15000 रुपए लेकर आ जाना नहीं तो तुम्हारे जमीन का बंटवारे का काम नहीं होगा।
पटवारी की मांग अनुसार 12000 रुपए लेना तय हुआ। 2 हजार रुपए आरोपी को पहले दे दिए थे। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ में जुटी है। साथ ही उसकी संपत्ति सहित अन्य दस्तावेज को लेकर जांच कर रही है।