PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-घर का सामान लेने गई नाबालिग से युवक ने रेप कर दिया। वह घर पहुंची और इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। राखी की छुट्टी के चलते कोई डॉक्टर ना मिलने से उसे अपने माता-पिता के साथ इलाज के लिए भटकना पड़ा। ऐसे में तेज ब्लीडिंग शुरू हो गई और हालत बिगड़ गई।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मंगलवार को घटना के बाद ग्रामीण विरोध पर उतर आए और बाजार बंद करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
मामला उदयपुर के सलूंबर जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।
2 बजे हुआ नाबालिग का ऑपरेशन
मामले की जांच कर रहे डिप्टी हितेश मेहता ने बताया- नाबालिग की उम्र 17 साल 8 माह है। घटना सोमवार शाम की है। मालूम चलने पर पीड़िता को बीती रात करीब 12 बजे उदयपुर के MB अस्पताल लाया गया। रात 2 बजे नाबालिग का ऑपरेशन हुआ।
पैदल चलने से ब्लीडिंग तेज हुई
उन्होंने बताया- इससे पहले परिजन पुलिस को बिना बताए घायल पीड़िता को पैदल ही झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए थे। रक्षाबंधन त्योहार के कारण डॉक्टर नहीं मिला। पैदल चलते-चलते पीड़िता की हालत खराब हो गई और उसके ब्लीडिंग शुरू हो गई। ब्लड ज्यादा बहने से पीड़िता की हालत कमजोर हो गई। इसके बाद परिजनों से पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल पीड़िता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने विरोध किया जाब्ता लगाया
मामले में आज दोपहर गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोपी को पकड़कर सख्त सजा की मांग पर अड़ गए। तनाव को देखते हुए सलूंबर एसपी अरशद अली के निर्देश पर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।