
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के कालका माता रोड पर मीट की दुकान बंद कराने की मांग लेकर क्षेत्रवासी शुक्रवार को विरोध पर उतर आए। बड़ी संख्या में लोग रोड पर ही धरने पर बैठ गए और दुकान बंद करने जैसे नारे लगाने लगे। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से इस दुकान को बंद कराने की मांग की जा रही है लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी, जो ‘मीट की दुकान बंद करो’ लिखी हुई तख्तियां हाथ में लेकर नारेबाजी कर रही थी। क्षेत्रवासी कन्हैया वैष्णव ने बताया-इससे पहले कई बार जिला प्रशासन, नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर दुकान बंद करने की मांग की थी, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले। दुकान बंद नहीं की गई।
क्षेत्रवासी महिला किरण तातेड़ ने बताया- क्षेत्र की सांस्कृतिक और परंपरागत मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए इस दुकान का संचालन पूरी तरह अनुचित है। इस क्षेत्र में शाकाहारी लोग रहते हैं। आसपास तीन-चार मंदिर है। महिलाओं को दुकान के रास्ते से गुजरने में दिक्कत होती है। लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में ढिलाई बरत रहे हैं उन्होंने मांग उठाई कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही दुकान का स्थायी रूप से लाइसेंस निरस्त किया जाए।


