PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
तखतगढ 3 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में सोमवार रात्रि से लेकर बुधवार सुबह तक रिमझिम बारिश का दौर चलने से जवाई के गेज मे अच्छी बढ़ोतरी होने लगी है। रात भर रिमझिम बारिश दौर चलने से बुधवार सुबह को नाना नदी में भी पानी की आवक अच्छी रहने से जवाई का गेज लगातार बढ़ोतरी की तरफ बढ़ रहा है।
जिससे अब जवाई बांध का गेज आज सुबह 36.90 फिट पार हो चूका है। साथ ही सेइ बांध से लगातार पानी की आवक जारी है
वीडियो