
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में मावली वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से भरा एक मिनी ट्रक जब्त किया है। रात में गश्त के दौरान मावली से उदयपुर जाते हुए इस ट्रक को पकड़ा था। वन विभाग की मावली टीम को सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध रूप से पंचमेल लकड़ी ले जाई जा रही है।
पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल सालवी के नेतृत्व में सहायक वनपाल सुरेश शर्मा, महिपाल सिंह चौहान, वनरक्षक राजू सिंह सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। टीम ने रास्ते में ट्रक को रुकवाया और जांच की। पता लगा कि बिना अनुमति के भारी मात्रा में लकड़ी भरी हुई है। पूछताछ में ड्राइवर के पास अनुमति पत्र और संबंधित दस्तावेज नहीं नहीं थे। जिसके बाद विभाग ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिकारियों ने बताया कि अवैध लकड़ी परिवहन पर सख्ती बरती जाएगी। बिना अनुमति किसी भी प्रकार की वन उपज ले जाने वालों पर कार्रवाई होगी। आरोपी लकड़ियां कहां से लाया और कहां ले जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ जारी है।