
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर के फलासिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सोमवार सुबह करीब 11 बजे नेशनल हाईवे-58ई पर खेराड़ के पास हुआ। जानकारी अनुसार कार के आगे बारातियों से भरी एक जीप चल रही थी। कार चालक तेज रफ्तार में जीप को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ा। जिसके तुरंत बाद ही सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक सवार उछलकर करीब 12 से 15 फीट दूर जा गिरा। वहीं, कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में उतर गई। कार चालक मौके भागकर थाने पहुंच गया। राहीगरों की मदद से घायल बाइक सवार को झाड़ोल सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची फलासिया थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आगे जांच में जुट गई।
जीप को ओवरटक करते हुए बाइक को मारी टक्कर फलासिया थानाधिकारी सीताराम मीणा ने बताया कि कार फलासिया से झाड़ोल की तरफ जा रही थी और बाइक सवार युवक कोल्यारी से फलासिया से आ रहा था। तभी कार ने बारातियों से भरी जीप को तेज रफ्तार में ओवरटेक किया और सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जीप भी अनियंत्रित होकर खेत में चली गई। हादसे में मृतक की पहचान प्रवीण (25) पुत्र मोतीलाल वाहिया निवासी श्यामपुरा के रूप में हुई है। मृतक मजदूरी करता था। शव झाड़ोल सरकारी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया है। चालक कार को छोड़कर थाने आ गया था। परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद शव मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आगे मामले की जांच जारी है।


