
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में वल्लभनगर के गोटीपा गांव में 9 दिन पहले हुई कार चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की गई कार और एक बाइक बरामद की है। थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने बताया- प्रार्थी चेनाराम पुत्र जगनाथ ने 19 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि उसने घर के बाहर अपनी कार पार्क की थी। सुबह उठकर देखा तो कार गायब थी।
पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी मदद से कुछ स्थानीय लोगों डिटेन किया। पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह जैन के नेतृत्व में टीम बनाई गई।
आरोपियों की पहचान के बाद आरोपी गोपाल पुत्र बसंती लाल उर्फ विष्णु लाल भील निवासी गुमानपुरा, मोहन लाल उर्फ मोनू पुत्र वालू राम भील निवासी नई बस्ती वल्लभनगर और कमलेश पुत्र कैलाश भील निवासी गुमानपुरा को गिरफ्तार किया गया। इनसे चोरी की गई कार और बाइक बरामद की है। टीम में थानाधिकारी दिनेश पाटीदार, सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र, कॉन्स्टेबल विकास, प्रमोद और जगमोहन शामिल थे।


