
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-दहशत फैलाने और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बदमाशों ने सड़क से जा रहे एक युवक से मारपीट कर दी। उसकी बाइक के आगे अपनी मोटरसाइकिलें लगा कर रुकवाया और बेरहमी से लात-घूंसे मारे। वह बचने के लिए भागा तो करीब 100 मीटर उसका पीछा कर घेर लिया और बेल्ट से मारपीट कर डाली।
युवक आधे घंटे तक सड़क पर बेहोश रहा। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढते हुए पहुंचे और अस्पताल ले गए। अस्पताल से ठीक होने के बाद युवक ने शनिवार 19 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मामला उदयपुर के बावलवाड़ा थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए के ववाई मोड़ का 15 अप्रैल का है।
बावलवाड़ा SHO गणपत सिंह ने बताया- उदयपुर के खेरवाड़ा क्षेत्र के खारवास-नवाघरा निवासी ललित कुमार (19) पुत्र नानजी सडात (मीणा) ने शनिवार को रिपोर्ट दी थी। टीमें बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के बताए हुलिए और पहचान के आधार पर बदमाशों को चिन्हित भी कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी मारपीट का वीडियो डाला गया है। मामले में जांच जारी है।
8 बदमाशों ने रास्ता रुकवाया
रिपोर्ट में बताया कि 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजे ललित गरणवास में रिश्तेदार के घर से अपने घर खारवास-नवाघरा लौट रहा था। उसके साथ आगे-आगे उसके जीजा और बहन भी चल रहे थे। वह थोड़ा पीछे हुआ तो स्टेट हाईवे 927-ए के ववाई मोड़ पर बाइक सवार आठ बदमाशों ने आगे 2 बाइक लगा दी।
बेल्ट मारे, लात-घूंसे चलाए
रिपोर्ट में बताया कि वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके मुंह-नाक और पेट पर मुक्के मारे। वह छोड़ देने की गुहार लगता रहा। युवकों ने उसे बेल्ट से करीब दो से चार बार मारा और फिर भाग गए।
बोला- आधे घंटे बेहोश रहा
रिपोर्ट में ललित ने बताया- वह मारपीट के बाद करीब आधे घंटे बेहोश हो गया। वह कुछ देर तक नजर नहीं आया तो उसके आगे चल रहे जीजा और बहन ढूंढ़ते हुए वापस आए और अस्पताल पहुंचाया। ललित मारपीट करने वाले युवकों में से कुछ को पहचानता भी है। उसने रोहित ऊर्फ लादू, बबला, भरत के नाम दिए हैं वहीं 5 अन्य द्वारा मारपीट करना बताया है।
दौड़ा तो पकड़ कर बेल्ट से पीटा
वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक को घेरकर लड़के मारपीट करते हैं। वहीं युवक हाथ जोड़कर मैंने नहीं मारा कहता नजर आ रहा है। लड़के पीटते हैं तो वह भागता है, लेकिन पीछा कर उसे फिर से पकड़ लेते हैं और बेल्ट से मारपीट करते हैं।


