
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर/उदयपुर के गोगुंदा कस्बे में दो महिलाओं सहित एक पुरुष ने मंगलवार को दिनदहाड़े ज्वैलरी की शॉप में 6.50 ग्राम सोना चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि दुकानदार ने सूझबूझ दिखाते हुए करीब आधे घंटे में ही इन्हें पकड़ लिया और चोरी की गई बालियां उनसे बरामद कर ली। फिर तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि तीनों को पकड़ लिया है। तीनों ने बांसवाड़ा जिले का निवासी होना बताया है। इसलिए तीनों नाम-पते की स्पष्ट रूप से बांसवाड़ा पुलिस से पुष्टि की जा रही है। मामले में जांच जारी है।
बालियां कम होने का अंदेशा हुआ तो दुकानदार उन्हें ढूंढने निकला
दरअसल, तीनों एक पल्सर बाइक (R) 03 AB 8350) मंगलम ज्वैलरी शॉप पर बालियां खरीदने पहुंचे थे। यहां दुकानदार सुरेश सोनी को बातों में उलझाकर 6.50 ग्राम सोने की बालियां चुरा ली। फिर बिना खरीदे वहां से निकल गए। उनके जाने के बाद दुकानदार को जब बालियां कम होने का अंदेशा हुआ तो वह तुरंत तीनों को बाजार में तलाशने निकल गया।
करीब 700 मीटर दूर तीनों आरोपी एक अन्य प्रभुलाल सोनी की ज्वैलरी शॉप पर खरीदारी करते दिखाई दिए। जहां वे ऐसी ही वारदात को अंजाम देने वाले थे। दुकानदार सुरेश सोनी ने तीनों को फटकारते हुए बालियां वापस देने की बात कही और पुलिस को सूचना दी। इतने में आसपास व्यापारियों और लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में आरोपियों ने चोरी गई सोने की बालियां वापस लौटा दी।
एक घंटे तक बालियां देखते रहे, नहीं खरीदीः दुकानदार प्रार्थी दुकानदार सुरेश सोनी ने बताया कि दुकान पर तीनों ही आरोपी आए और बालियां दिखाने के लिए कहा। मैंने अलग-अलग तरह की करीब 150 बालियां उनको बताई। वे देखते और करीब एक घंटा हो गया। उन्हें कोई पसंद नहीं आई। जिसके बाद वे चले गए। बाद में मुझे लगा कि उन्होंने बालियां खरीदी नहीं, फिर भी कम क्यों है। मैं तुरंत उन्हें ढूंढने निकला तो तीनों एक ज्वैलरी की दुकान पर बैठे दिखे। मैंने उनसे बालियां ली और पुलिस की हवाले कर दिया।


