PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे 2 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची तब आरोपी के परिजनों और रिश्तेदारों ने पुलिस टीम पर घातक रूप से हमला कर दिया था, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह और कॉन्स्टेबल बाबूलाल घायल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्वरूपगंज पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे 2 हजार के इनामी आरोपी उबागरा निवासी सुरमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में 5 हजार के फरार आरोपी शंकर लाल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। स्वरूपगंज पुलिस जब शंकर लाल को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची तब वहां मौजूद आरोपी शंकर के परिजन व रिश्तेदारों ने पुलिस दल पर घातक रूप से हमला कर दिया था, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल हनुमान सिंह और कॉन्स्टेबल बाबूलाल घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि गत 8 अप्रैल 2023 को लौटाना गांव में आरोपियों ने मानवाड़ा खालसा निवासी हिम्मत राम भील और उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। चांदी के आभूषण, मोबाइल और जेवरात लेकर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।