
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भाजपा सांडेराव मंडल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
तखतगढ 24 जून ;(खीमाराम मेवाडा) भाजपा सांडेराव मंडल अध्यक्ष श्री रता राम देवासी हिंगोला के सानिध्य में राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता के पर्याय प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आयोजन धणा गांव में जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ मुखर्जी के बलिदान की वजह से आज कश्मीर जो हे भारत का हिस्सा हे।अध्यक्ष रता राम ने श्री मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नारायण कुमावत,संयोजक भुर सिंह देवड़ा,सहसंयोजक विमल माली,मोहन लाल माली,राजू मेवाड़ा,जोर सिंह सारण,वीरेंद्र मीणा,वीरेंद्र त्रिपाठी, दाना राम देवासी के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।