
PALI SIROHI ONLINE
पाली। पाली के हृदय स्थल सूरजपोल पर स्थित एक ज्वेलर शॉप में छत के रास्ते घुसे चोर लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध नजर आए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पाली शहर के सूरजपोल चौराहे से सोमनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले रोड पर शहर के बंसत विहार निवासी हितेश पुत्र सुरेश कुमार खजवानिणा (सोनी) की तरूण ज्वेलर्स नाम से सोने-चांदी के गहनों की शॉप है। हमेशा की तरह वे सोमवार देर शाम को भी शॉप बंदकर घर चले गए। मंगलवार सुबह जब लॉक खोलकर चार मंजिला शॉप में घुसे तो सामान बिखरा पड़ा मिला और लाखों रुपए के चांदी के गहने गायब मिले। ज्वेलरी शॉप में चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर कोतवाल अनिल विश्नोई, जितेंद्र वागोरा, महेश कुमार, संजीव कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।
CCTV फुटेज में नजर आए संदिग्ध
घटना को लेकर शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सुबह करीब साढ़े तीन-चार बजे तीन संदिग्ध दुकान में चोरी करते नजर आए। तीनों चोर चार मंजिला शॉप की छत से होकर दुकान में एंटर हुए। उन्होंने छत पर बने बाथरूम की खिड़की का एक सरिया तोड़ा एक संदिग्ध बाथरूम में गया और दरवाजा खोला फिर सभी अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
सोने के गहने छुपा रखे थे गुप्त लॉकर में, नहीं पड़ी नजर प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ज्वेलरी शॉप ऑनर ने सोने के गहने शॉप में रखी अपने तिजोरी में छुपा रखे थे। तिजोरी फर्नीचर में ऐसी जगह गुप्त रूप से रखी हुई थी चोरों की उस पर नजर नहीं बड़ी। जिससे सोने के गहने बच गए।
छत के रास्ते आए अंदर
चार मंजिला शॉप में चोर छत के रास्ते से आए। दुकान के पास ही पतली गली है। जिसमें बनी सीढ़ियां उसके पास वाली मंजिल तक जाती है। उस मंजिल से होकर चोर ज्वेलरी शॉप की छत पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।


