
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गोडवाड कुमावत शिक्षा समिति निम्बेश्वर महादेव का
पच्चीसवाँ प्रतिभावान विद्यार्थियों सम्मान समारोह 11 मई,तैयारीया शुरू
तखतगढ 27: अप्रैल :(खीमाराम मेवाड़ा) 11 मई रविवार को सांडेराव के निंबेश्वर महादेव रोड टोल प्लाजा से पहले स्थित आयोजित हो रहे गोडवाड कुमावत शिक्षा समिति निम्बेश्वर महादेव का पच्चीसवाँ प्रतिभावान विद्याथोॅ सम्मान समारोह को लेकर आमंत्रण पत्रिका वितरण से लेकर संपूर्ण तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। सोमवार को गोडवाड कुमावत शिक्षा समिति निम्बेश्वर महादेव के प्रतिनिधि मंडल द्वारा तखतगढ़ में आमंत्रण पत्रिका वितरण के दौरान बताया कि हर वर्ष की भांति 11 मई रविवार को
गोडवाड कुमावत शिक्षा समिति के तत्वावधान में पच्चीसवाँ प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संत सानिध्य
श्री गोविन्द बल्लभदासजी महाराज (संस्थापक – श्रीपति धाम नन्दनवन सिरोही एव समारोह के मुख्य अतिथि
जोरारामजी कुमावत केबिनेट मंत्री पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग होंगे।
जबकि समारोह की अध्यक्षता पियुष मेड़तिया RJS सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा एव कालूरामजी कुम्हार उपखंड अधिकारी सुमेरपुर होंगे। वही समारोह के सम्मानित अतिथि सुरज परमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, उदयपुर,कैप्टन प्रवास घीसुलाल मालवीया Corps of Signals-Indian Army, अक्षय कुमावत सहायक अभियंता सिचाई विभाग सुमेरपुर होंगे। समारोह को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन हेतु अलग-अलग कमेटीया गठित का जिम्मेदारियां सौंप गई है।