PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सुमेरपुर-मदरसा मंज़रे इस्लाम ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ पब्लिक स्कूल सुमेरपुर में आज 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे बच्चों में रास्ट्रगान की प्रस्तुती दी इस मोके मदरसा कमेटी के सचिव श्री हाजी फ़क़ीर मोहम्मद जी ऐव श्री हाजी मोहम्मद हारूनजी ने आजादी के वीरो की जीवनीं पर रोशनी डाली और बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया अध्यापिका श्री रुबीना बानो ने भी आजादी पर अपने विचार व्यक्त किया ऐव नागरिकों को अपने बच्चों को मदरसे में दाखिल करवाने का अनुरोध किया इस अवसर पर श्री हाजी फ़क़ीर मोहम्मद जी जमा मस्जिद के नायब इमाम श्री मोलना हसन साहब श्री हाजी हारून जी श्री मोहम्मद अकरम आदि गणमान्य नागरिकों ने अपने उपस्थिति दी ।।