
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
विद्या भारती जोधपुर प्रांत स्तरीय सम्मेलन में विद्या मंदिर का सम्मान
तखतगढ 23 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) विद्या भारती जोधपुर प्रांत की सत्र 2024–25 की सत्रांत प्रधानाचार्य बैठक आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सिरोही में आयोजित हुई। जिसमें स्थानीय विद्यालय रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक तखतगढ़ होली चौक,ने प्रांत स्तरीय स्वच्छता अवलोकन में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।विद्या मंदिर की इस उपलब्धि हेतु श्रीमान रवि कुमार जी प्रांत मंत्री विद्या भारती जोधपुर प्रांत की और से स्मृति चिन्ह और ग्यारह हजार रुपए की राशि से विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान हरिराम जोगसन को सम्मानित किया गया।
विद्या भारती अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का परीक्षा परिणाम 93.88 प्रतिशत रहा साथ ही उपेक्षित जन शिक्षानिधि में भी उत्कर्ष कार्य करने पर विद्या भारती जोधपुर प्रांत की और से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि का श्रेय विद्या मंदिर के समस्त आचार्य बंधु भगिनी और विद्या मंदिर में पढ़ने वाले समस्त भैया बहिनों को जाता है। उनके सहयोग से ही विद्या मंदिर ने यह सम्मान प्राप्त किया है।
