
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बाड़मेर में मिसाइल गिरने पर तखतगढ़ दमकल कर्मियों ने भी परेउ पहुंच कर दी सेवा
तखतगढ 14 मई;(खीमाराम मेवाडा) भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बाड़मेर के परेउ रेबारी की ढाणी मे मिसाइल गिरने पर जिला कलेक्टर के आदेश पर तखतगढ़ नगर पालिका से छगन मीणा एवं फायरमैन जीतू मीणा, जोतेष मीणा, दमकल कर्मियों ने भी दमकल वाहन लेकर बाड़मेर के परेउ पहुंच कर सेवा देकर तखतगढ़ पहुंचे। फायरमैन में बताया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बाड़मेर में मिसाइल गिरने पर जिला कलेक्टर के आदेश पाठ 9 में को तखतगढ़ दमकल वाहन लेकर बाड़मेर के वायतू मे आज जमीन पर काबू पाने के बाद परेउ रेबारी की ढाणी पहुंच कर दी सेवा जहा मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम से डिफ्यूज किया गया था।




