
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सरस्वती कोचिंग क्लासेज में मनाया स्वतंत्रता दिवस
तखतगढ 17 अगस्त; (खीमाराम मेवाडा) माँ सरस्वती कोचिंग क्लासेज तखतगढ में 79 वाँ स्वतवंता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रा० सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तखतगढ़ के चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक चौधरी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक एवं करुणा केन्द्र के अध्यक्ष मीठालाल जोशी, मिष्ठान वितरण कर्ता अर्जुन कुमार, सोहनलाल जोशी सेवानिवृत् प्रधानाध्यापक, -प्रवीण कुमार उप सरपंच बोडिया,साहिल माली ABVP प्रदेश कार्य कारिणी अध्यक्ष व गणमान्य नागरिक, कोचिंग स्टाफ विद्यार्थी मौजूद थे। सत्र 24-25 में बोर्ड परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर्ता 4 विद्यार्थियों को इक्यावन सौ रूपये प्रति छात्र को नकद पुरस्कार डॉ. अशोक चौधरी द्वारा दिया गया।
डॉ. चौधरी द्वारा कक्षा 12, कक्षा 10, कक्षा 8 कक्षा 5 व अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का माल्यार्पण व मोमेण्टो देकर पुरस्कृत किया। अतिथि मीठालाल जोशी ने अपने उद्बोधन में स्वदेशी वस्तओं को अपनाने पर जोर दिया व सत्र 25-26 में कसा-5 व कक्षा मे A ग्रेड वाले विद्यार्थियों को आगामी पर्व पर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में कोचिग स्टॉफ को भी डॉ अशोक चौधरी द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूराराम (अ०) ने किया । कोचिंग संचालक कालूराम व गोविन्दराम ने सभी अतिथियों का आभार जताया।