PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति विशेष व्यक्तिगत कमेंट्स करना कभी भी भारी पड़ सकता है, मीना
तखतगढ 19 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) आगामी कृष्ण जन्माष्टमी एवं नवरात्र त्योहारो के साथ साथ माननीय सुप्रिम कोर्ट भारत द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के *आरक्षण में उप- वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर फैसले के विरुद्ध 21 अगस्त को शांतिपूर्ण भारत बंद* को लेकर सोमवार शाम 5:00 बजे थाना परिसर में थाना अधिकारी भगाराम मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों एवं व्यापार मंडलों के अध्यक्षो की बैठक लेकर विचार विमर्श किया गया। थाना अधिकारी भगाराम मीणा ने उपस्थित खेल की सदस्यों एवं व्यापार मंडल अध्यक्षो से चर्चा करते हुए कहा कि 21 अगस्त को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के *आरक्षण में उप- वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर जो फैसला सुरक्षित रखा है। उस फैसले के विरुद्ध 21 अगस्त को भारत बंद* के समर्थन मे बाजार बंद रखना पर विचार विमर्श किया गया इस पर व्यापारियों ने व्यापार मंडल की बैठक लेकर निर्णय के अनुसार स्वेच्छा आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि 21 अगस्त को सुबह 10:00 से 11:00 तक समस्त अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तखतगढ़ निवासियों द्वारा नगर के नाग चौक से मुख्य बाजार महाराणा प्रताप चौक से होते हुए कुंदेश्वर महादेव मंदिर होते हुए शांतिपूर्ण रैली निकालकर नायस तहसीलदार को ज्ञापन सौंपेंगे। थाना परिवारी मीणा ने आगामी कृष्ण जन्माष्टमी एवं नवरात्र धार्मिक पर्वों को लेकर भी त्योहारों को शांतिपूर्ण भाव से मनाने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति विशेष व्यक्तिगत कमेंट्स करना कभी भी भारी पड़ सकता है। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, पार्षद देवाराम चौधरी, व्यापार संघ अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, व्यापार और उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी, अमित चंद सोनी, फूलचंद लखारा, भंवरलाल मीणा, तगाराम हीरागर, रामचंद्र जीनगर सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे।