
PALI SIROHI ONLINE
आधार एवं जन आधार बैंक से लिंक का जांच कंप्लीट है तो किसान को 3 घंटे में गेहूं का भुगतान हो जाएगा, राकेश कुमार मंडल प्रबंधक अजमेर
तखतगढ सिंचाई विभाग डाक बंगले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं तुलाई का विधिवत पूजा अर्चना के साथ का हुआ शुभारंभ
प्रथम दिन दो किसानों का 81.5 क्विंटल गेहूं तूलाई हुई।
तखतगढ 28 माचॅ;(खीमाराम मेवाडा) राज्य सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार 27 फरवरी को भारतीय खाद्य निगम अजमेर के अधीनस्थ राजस्व जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, नागौर में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित को लेकर 10 मार्च को सुमेरपुर के तखतगढ़ कस्बे के सिंचाई विभाग डाक बंगला स्थित समर्थन मूल्य में गेहूं खरीद केन्द्र का भारतीय खाद्य निगम के निरीक्षक दिलीप स्वामी ने विधिवत् शुभारंभ करने के बाद शुक्रवार को 11:30 बजे भारतीय खाद्य निगम मण्डल अजमेर के मण्डल प्रबंधक राकेश, कुमार, तखतगढ़ केंद्र निरीक्षक दिलीप स्वामी, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर के अध्यक्ष जयेद्र सिंह गलथनी, नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा,सहित कमांड क्षेत्र जल उपभोक्ता संगम अध्यक्षो एवं दर्जनों किसानों ने गेहूं तुलाई के लिए इलेक्ट्रिक कांटे को कुमकुम तिलक पुष्पमाला पहनाकर नारियल रख पूजा अर्चना के बाद सबसे पहले जवानाराम चौधरी के गेहूं की भारतीय खाद निगम केंद्र तखतगढ़ 50 किलो के कट्टे प्रिंटिंग सहित भरकर विधिवत तुलाई का शुभारंभ किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र निरीक्षक दिलीप स्वामी मैं कहां की तखतगढ़ खरीद केंद्र खुलने के बाद अब तक पाली एवं जालौर जिले के करीबन 45 गांव के 180 किसानों का पंजीकरण हो चुका है। जिसमें 25000 क्विंटल गेहूं तुलाई का आश्वासन दिया है। और भी किसान जन आधार आधार लिंक करवाने के बाद पंजीकरण संख्या बढ़ सकती है। इस बार सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल है जो कि गत वर्ष से 150 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है एवं इसके अतिरिक्त राजस्थान सरकार के द्वारा 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस निर्धारित किया गया। जिसमें सबसे बड़ी सुविधा यह है कि किसी भी किसान के पतले शिकवे गेहूं होने पर 20% छूट दे रखी है।अजमेर के मंडल प्रबंधक राकेश कुमार ने कहां की करीब डेढ़ महीने पूर्व कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के अथक प्रयास से तखतगढ़ में समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्र खुलवाने का आदेश मिलते ही हमारी टीम द्वारा किसानों के साथ मिलकर भरचक प्रयास कर 10 मार्च को पंजीकरण का शुभारंभ किया था। उन्ही की बदौलत आज हमें सफलता मिली है। और यहां पर किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। यदि किसानों के जन आधार कार्ड आधार कार्ड बैंक से लिंक है कागजात पूरी तरह कंप्लीट है तो 3 घंटे के अंदर किसानों को पेमेंट हो जाएगा। किसान संघषॅ समिति अध्यक्ष जयैद्र सिंह गलधनी ने कहां की इस बार हमने तय किया की खरीद केंद्र तखतगढ़ में ही खुले और हमने काफी संघर्ष किया जिसमें कैबिनेट मंत्री का अच्छा सहयोग रहने से आज यहां खरीद केंद्र खुला है। जो किसानों के लिए कमांड क्षेत्र के सेंटर में मुख्य केंद्र बन चुका है जिससे किसानों को अच्छा फायदा मिलेगा। मैं कैबिनेट मंत्री को धन्यवाद देता हूं कि यूनो की मेहनत से तखतगढ़ में सिंचाई विभाग का सहायक अभियंता भी बहुत जल्द खुल जाएगा जिस की घोषणा करवा दी है। साथ ही सिंचाई के दौरान किसानों के टेल पर प्रयाप्त पानी नहीं पहुंचने के कारण अब सरकार ने कमांड क्षेत्र के नहरे एवं माइनरो के खालो को पक्का निर्माण करवाने के लिए भी 20 करोड रुपए की घोषणा हुई है। जो लंबे समय से किस संगत समिति मांग थी।जिस का भीआगामी वर्ष जल्द कार्य शुरू होगा। उससे भी सबसे बड़ा फायदा कमांड क्षेत्र के किसानों को होगा। नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा ने कहां की कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने तखतगढ़ को खरीद केंद्र का एक ऐसा हब बना दिया की आने वाली पीढीयो तक किसानों को लाभ मिलता रहेगा। और विकास भी बढ़ेगा उन्होंने कहा तखतगढ़ कमांड क्षेत्र का एक केंद्र माना जाता है। और आसपास के जितने भी गांव है। उनको फसल विक्रय के लिए सुमेरपुर तक की लंबी दूरी भी नहीं करनी पड़ेगी और समय का भी बचत होगा। उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक इस केंद्र पर फसल विक्रय का लाभ लेने का आह्वान किया है। कार्यक्रम को किसान नेता नरसाराम कुमावत, जवानाराम चौधरी एवं ओमप्रकाश व्यास सहित कई किसानों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का आभार व्यक्त किया है है। कार्यक्रम अवसर पर केंद्र निरीक्षक दिलीप स्वामी द्वारा सभी अतिथियों एवं अधिकारियों सहित किसानों का तिलक एवं साफा माला पहनकर बहुमन किया गया। शुक्रवार को प्रथम दिन सुबह 11:00 से 5:00 तक दो किसानों का 81.5 क्विंटल गेहूं तूलाई हुई।




—यह रहे मौजूद, शुक्रवार को सिंचाई विभाग डाक बंगला तखतगढ़ में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं तुलाई के शुभारंभ पर भारतीय खाद्य निगम के मंडल प्रबंधक राकेश कुमार, प्रबंधक वाणिज्य रोहिताश मीणा, नोडल अधिकारी सलविंदर अत्री, प्रबंधक पाली बनवारी लाल मीणा, गुणवत्ता निरीक्षक दिलीप स्वामी, भुगतान प्रभारी संजय कुमावत,जवाई किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेद्र सिंह गलथनी, नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत एवं उपाध्यक्ष मनोज नामा, नायब तहसीलदार दशरथ सिंह , सहायक कृषि अधिकारी मंगलाराम, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजू गुर्जर, कृषि पर्यवेक्षक नरेंद्र कुमार,भारतीय किसान संघ के नरसाराम कुमावत,ओम प्रकाश व्यास,राजारामजी चौधरी,नारायणसिंह राजपुरा,
भीम सिंह बलाना,महेंद्र सिंह बलाना,संगम अध्यक्ष महेंद्र सिंह बालोत,संगम अध्यक्ष चेलाराम कुमावत, संगम अध्यक्ष लादू सिंह बालोत,संगम अध्यक्ष इंदर सिंह राठौड़ , जवानाराम चौधरी दिनेश कुमावत एवं अन्य गणमान्य किसान मौजूद रहे।