
PALI SIROHI ONLINE
फर्जी पट्टा प्रकरण को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष ने एसपी से लगाई निष्पक्ष जांच की गुहार
तखतगढ 4 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) नगर पालिका तखतगढ़ पूर्व पालिकाध्यक्ष व वर्तमान पार्षद अंबा देवी रावल ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक पाली से मुलाकात कर फर्जी पट्टों के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। अंबादेवी रावल ने आरोप लगाया कि नैनाराम पुत्र कुयाराम देवासी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पालिका तखतगढ़ से आगोर भूमि पर पट्टा हासिल किया था। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जांच को अपने स्तर पर निष्पक्ष करवाने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दरअसल 6 महीना पूर्व तखतगढ़ प्राचीन तालाब पर फर्जी पट्टा देने का मामला दर्ज किरवाया गया है। और जांच अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया मामले की जांच चल रही है। जल्द ही अनुसंधान पूर्ण किया जाएगा।