
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आलावा गांव में श्री लाल भारती जी महाराज मांडवला का भव्य सनातन श्रावणमास 11 जुलाई को घुमघाम से होगा मंगल प्रवेश
तखतगढ 5 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) मारवाड़ कि पावन धन्यधरा देवताओं कि नगरी एव तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के निकटतम जालौर जिले की आहोर तहसील के आलावा गांव में श्री आलावा भव्य सनातन श्रावणमास सेवा समिति एवं समस्त आलावा युवा शक्ति समस्त ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वावधान में 11 जुलाई से मांडवला के श्री श्री 1008 श्री परम पूज्य महंत श्री लाल भारती जी महाराज का डोडीयाली मार्ग पर स्थित शंखेश्वर महादेव मंदिर प्राचीन तपोभूमि मठ आलावा मै भव्य मंगल प्रवेश के साथ सनातन श्रावणमास कार्यक्रम का शुभारंभ होने जा रहा है। भव्य सनातन श्रावणमास सेवा समिति एवं समस्त आलावा युवा शक्ति पदाधिकारी ने बताया कि 11 जुलाई को श्री श्री 1008 श्री परम पूज्य महंत श्री लाल भारती जी महाराज मांडवला का आगमन के साथ भव्य और ऐतिहासिक मंगल प्रवेश बहुत ही धूमधाम से करवाया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर समिति द्वारा अलग-अलग कमेटियों का गठन का जिम्मेदारियां सौंप गई है। जिसकी तमाम तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। 11 जुलाई को श्री श्री 1008 श्री परम पूज्य महंत श्री लाल भारती जी महाराज के भव्य मंगल प्रवेश के दौरान पाली जालौर सिरोही सहित प्रदेश से लेकर गुजरात महाराष्ट्र सहित अन्य प्रांतो से भी भक्तों के आने की संभावना है