PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कल श्री कुमावत नवयुवक मण्डल सेवा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया जाएगा शरद पूर्णिमा महोत्सव
तखतगढ 15 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) शरद पूर्णिमा महोत्सव को लेकर सोमवार रात्रि श्री कुमावत नवयुवक मण्डल सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक चकी गली स्थित जितेंद्र चांदोरा के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक में समाज के विकास कार्यों सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान हर वर्ष की भांति शरद पूर्णिमा महोत्सव 16 अक्टूबर बुधवार रात्रि 8 बजे से रामदेवजी मंदिर टासकवास में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही आगामी दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाले कुमावत समाज का 26 वा प्रतिभा समारोह को लेकर विचार विमर्श कर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं के लिए अंक तालिका भी शरद पूर्णिमा को जमा करवा सकते हैं। तथा आगे भी जमा करवाने की अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी गई है। और 30 नवंबर तक समाज की सभी प्रतिभाएं
अपनी अपनी अंक तालिका शांतिलाल रामीणा नया बस स्टैंड के वहा जमा करवाने को कहा गया है। बैठक में आयोजित होने वाले 26 वे प्रतिभा सम्मान समारोह के सहयोग करताओ को घोषणा के अनुसार राशि और पासपोर्ट साइज फोटो समय पर जमा करवाने की हिदायत की गई। ताकि समय पर आमंत्रण पत्रिका सहित विभिन्न व्यवस्थाओ की तैयारीयां की जा सके। बैठक में शेष बकाया आजीवन सदस्यता शुल्क जमा करवाने एवं नवीन सदस्यता अभियान जारी रखने पर चर्चा हुई। बैठक में नरसाराम कुमावत, जितेंद्र चांदोरा, परशुराम, परकाराम, दिनेश रामीणा, वागारम कुमावत,अकाराम, हिम्मतमल, त्रिभुवन मौजूद रहे।