
PALI SIROHI ONLINE
श्री काला गोरा मंडोवर भेरुजी के दो दिवसीय मेले की तैयारियां पूर्ण
कल एक शाम मंडोवर भेरुजी के नाम विशाल भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के जाने-माने कलाकार भजनों की देंगे प्रस्तुतिया
तखतगढ 9 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भेरुजी मंदिर प्रांगण में हर वर्ष की भांति भक्तराज विसाराम प्रजापत भोपाजी के सानिध्य में आयोजित होने वाले 10 और 11 अप्रैल को दो दिवसीय वार्षिक मेले को लेकर मंदिर को रंग बिरंगी को लाइट डेकोरेशन की सजावट सहित विभिन्न तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा चुका है। श्री काला गोरा मंडोबार भेरुजी मंदिर के भक्तराज विसाराम प्रजापत भोपाजी ने बताया कि हर वर्ष की भांति चैत्र शुक्ल तेरस और चौदस दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले को लेकर काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर को पूरी तरह रंग बिरंगी लाइव डेकोरेशन से सजाया गया है।
मेले के प्रथम दिन गुरुवार शाम को एक शाम श्री तखतगढ़ मंडोवर भैरुजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन के मंच पर राजस्थान के जाने माने भजन कलाकार मगारामजी प्रतापत एण्ड पार्टी खोड, विशाल परमार एवं मदन सथार एण्ड पार्टी बलाना अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतिया देखकर श्रोताओं को मोहित करेंगे। वहीं दूसरे दिन मंदिर पर अमर ध्वज के बाद मंदिर परिसर में सायला गैर नृत्य का आयोजन होगा। बाद महा प्रसादी के साथ मेला समापन होगा। मेले में तखतगढ़ नगर सहित पाली जालौर जिले के भक्त गण भाग लेंगे।




