
PALI SIROHI ONLINE
श्री बालाजी राजस्थानी भवन में समाजसेवी ठा. स्व. अचलसिंह राजपुरोहित को जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी। अमीरपेट स्थित श्री बालाजी राजस्थानी भवन में समाजसेवी ठा. स्व. अचलसिंह राजपुरोहित मरुधर गांव आना निवासी के स्वर्गवास होने पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि राजपुरोहित परिवार बेंगलुरु में अपना व्यवसाय करते हैं जहां राजस्थान के आना गांव निवासी राजपुरोहित परिवार सामाजिक कार्य में बडचढ हिस्सा लेते हैं वहीं बेंगलुरु में भी आप आप सामाजिक कार्यों में बडचढ कर हिस्सा लेते हैं। राजपुरोहित परिवार जब आना से बेंगलुरु पहुंच तो वहां पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें बेंगलुरु के जनप्रतिनिधि प्रतिष्ठित लोगो नश्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय अचल सिंह राजपुरोहित की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पुर्व मंत्री एव वर्तमान विधायक श्रीनिवास यादव पुर्व नगर सेवक शेषु कुमारी एव पाबुसिंह गुलाबसिंह किरणसिंह मुकेशसिंह नवीनसिंह हेमन्तसिंह साहिलसिंह सुमितसिंह हर्षसिंह जनकसिंह भगवतसिंह पर्वत सिंह राजपुरोहित आना एव जबरसिंह जोरसिंह हुकमसिंह विजयसिंह अशोकसिंह जाणुनदा प्रकाश चौधरी रमेश चौधरी नाडोल एव समाज बन्दुओ ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


