
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कश्मीर के पहलगांव मे जिस प्रकार यह घटना हुई है। ऐसे लोगों को उसी के भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए:नामा
केंडल मार्च निकाल कर कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में दिवंगत हुए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
तखतगढ 25 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) भारत की सर जमी पर नापाक मंसूबों के साथ आतंकवादीयो ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना से पूरा भारत देश उन मृत स्वाभिमानीयो एवम उनके परिवार के साथ हे। यह बात बात कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में दिवंगत हुए नागरिकों को गुरुवार शाम को तखतगढ़ के महाराणा प्रताप चौक स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई एवं समस्त नगरवासीयो सहित सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम के मंच पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा ने अपने संबोधन मे कही है। उन्होंने कहां घटना देश के लिए निंदनीय घटना है। जबकि हमारा शासन पूरी तरह व्यवस्था पूर्वक है। उसके बावजूद भी आतंकवादियों को गतिविधियों का श्रेय देने वाला हमारा पड़ोसी देश है। उनकी कार्य प्रणाली पर भी संदिग्ता आती है। और आज पूरा देश आक्रोशित है। वह बेकसूर जिनका कोई अपराध नहीं उनका धर्म का नाम पूछ कर मारना कहां तक का अन्य है।
इस प्रकार की घटना अगर होती है। और कार्रवाई के लिए भी हम पूरे जोश से मांग करते हैं। कि जिस प्रकार यह घटना हुई है। ऐसे लोगों को उसी के भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए। इस से पूर्व गुरुवार शाम 6:00 बजे जवाहर चौक स्थित श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई तखतगढ़ कार्यकर्ताओं नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, व्यापार संघ अध्यक्ष मनरूप सुथार, व्यापार और उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत, नगर के जनप्रतिनिधियों एवं सनातन धर्म प्रेमियों सहित व्यापारीयो ने एकत्रित होकर हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद की तख्तियों लेकर कैंडल मार्च निकला। कैंडल मार्च पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखी हाथों में तखतिया लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ठाकुर जी मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचा जहां दिवंगत हुए नागरिकों को 2 मिनट श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी सनातन धर्म प्रेमियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए।

