PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कुंदैश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में समस्त नगर के सनातन धर्म प्रेमियों एवं 36 काॅम नगर वासियों की होगी जनरल बैठक
श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रूपरेखा तैयार समितियो का गठन कर सौपी जिम्मेदारियां
तीन दिवसीय ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 8 और 10 फरवरी दो दिवसीय संपूर्ण बाजार बंद की घोषणा
तखतगढ 20 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के जवाहर चौक संगमरमर के पत्थरों से तैयार विशालतम श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार भव्य मंदिर की आगामी 10 फरवरी को प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को सुबह 10:00 बजे नगर के प्राचीन कुंदैश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में समस्त नगर के सनातन धर्म प्रेमियों एवं 36 काॅम नगर वासियों सहित विपिन समाज के पच पटलो की जनरल बैठक आयोजित हुई। बैठक में जीणोद्वार मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नरसाराम रामीणा एवं मनोज नामा ने बताया कि आगामी 10 फरवरी को प्रस्तावित श्री ठाकुर जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारीयो की रूपरेखा दर्शाते हुए उपस्थित नगर वासियों को संबोधित किया कि आगामी 8 , 9 और 10 फरवरी को तीन दिवसीय नगर के श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर विशालतम प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसमें संपूर्ण नगर वासियों एवं सनातन धर्म प्रेमियों को तन मन धन से ज्यादा से ज्यादा सहयोग अपेक्षित है। तथा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमित्त विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए गठित अलग-अलग समितियो मे तीन दिन तक वॉलंटियर के रूप में या किसी भी सेवा के रूप में सहयोग देने वाले युवा कार्यकर्ताओं का नाम हर समाज मे संचालित नवयुक मंडलों एव चौवटियो से मोबाइल नंबर सहित कार्यालय में पंजीकृत करवाने का आह्वान किया गया। साथ ही नगर के हर घर तक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमित्त आमंत्रण पत्रिका पहुंचने के लिए हर समाज स्तरीय अलग अलग तड के चौवटिया के नाम आमंत्रण पत्रिका उपलब्ध होगी। और चौवटिया को अपने स्तर समाज के घर-घर आमंत्रण पहुंचने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही सभी समाज के पंच पटेलो से अपनी तड मे सदस्यो की संखया कितनी है।वह भी नामावली कार्यालय में जमा करवाने का अनुरोध किया गया।
— दो दिन संपूर्ण बाजार बंद की घोषणा, श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर विकास समिति के पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित नगर वासियों की सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा गया कि 8,9 और 10 फरवरी तीन दिवसीय विभिन्न संत महापुरुषों के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के प्रथम दिवस 8 फरवरी को नगर में विशाल कलश यात्रा निकलेगी जिसमें 501 बालिका एवं महिलाएं कलश धारण करेंगी। और तीन तक विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। और 10 फरवरी को ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ फले चुनरी का आयोजन होगा। जिस के लिए कुंदेश्वर महादेव मंदिर बगीची प्रांगण में 36 कॉम समाज के अलग-अलग पंडालो की व्यवस्था की जाएगी। जहा 10 फरवरी को पहले चुनरी आयोजन के दौरान सभी समाज बंधु एवं पंच पटेल अपनी-अपनी समाज के पंडालो में संपूर्ण भोजन की व्यवस्थाए संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक समाप्ति के दौरान गुड़ की प्रसाद वितरण की गई। अंत मे सरवत सहमति से दिनांक 8 फरवरी और 10 फरवरी दो दिवसीय संपूर्ण बाजार बंद रखने की घोषणा की गई। इस बैठक में श्री चारभुजा ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर समिति एवं नगर के सनातन धर्म प्रेमियों सहित हर समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

