
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
एनएच 325 पर दो सड़क हादसे में पांच वाहन भिड़े,एक की मौत दो घायल, दोनों को पहुंचाया अस्पताल
तखतगढ 1 मई;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार को नेशनल हाईवे 325 पर दो सड़क हादसे में पांच वाहन भिड़े जिस मे एक की मौत दो घायल, दोनों को पहुंचाया अस्पताल।जबकि पहला तखतगढ़ मुख्य चौराहे पर कंटेनर के पीछे से रॉन्ग साइड में घुसी कार बाल बाल बचाकर चालक बड़ा हादसा टला और दूसरा सुगालिया के निकट दो पिकअप एक थार तीन वाहन भिड़े तीनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त
एक की मौत दो घायल, दोनों को पहुंचाया अस्पताल और प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 325 के तखतगढ़ मुख्य चौराहे पर मई महीना लागू होते ही पहले ही दिन गुरुवार 11:00 बजे करीब सुमेरपुर की तरफ से जालौर की ओर जा रहे कंटेनर के पीछे ही सुमेरपुर की तरफ से एक कार चालक की लापरवाही से जल्दबाजी में कंटेनर के रॉन्ग साइड मे ओवरटेक करते समय कार कंटेनर की साइड में घुस गई। दरमियांन जाको राखे साईया मार सके ना कोई जैसी कहावत चरितार्थ होती नजर आई। घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन चालक बाल बाल बच गया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता सूचना पर हेड कांस्टेबल पदमाराम जगदीश बिश्नोई सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और दोनों वाहनों को थाने ले जाया गया। पुलिस ने बताया कार चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए जल्दबाजी में कंटेनर से ओवरटेक करते संतुलन बिगड़ने से कार कंटेनर की साइड में घुस गई। घटना में कार क्षतिग्रस्त हुई है। जबकि कार चालक के खरोच तक नहीं आई और बच गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने में रखवाया है।
इसी प्रकार नेशनल हाईवे 325 के सुगालिया स्थित गुरुवार दोपहर 2:30 बजे दो पिकअप और एक थार तीन वाहन भिड़े घटना के बाद एक पिकअप का टायर फटकर दूसरी पिकअप से भिडंत होकर पलट गई और थार आगे जाकर पलट गई। तीनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पिकअप चालक एक की मौत हो गई तथा एक पिकअप चालक और थार चालक दो गंभीर घायल हो गए घटना के बाद हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लगी कतार और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना आहोर थाना पुलिस एवं उमेदपुर चौकी पुलिस मौके पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को राजकीय अस्पताल आहोर की मोर्चरी में रखवाया गया। बाद पुलिस ने हाइड्रो मशीन के जरिए वाहनों को हटाकर साइड में करवा कर रास्ते को सुचारु किया गया। पुलिस ने बताया घटना में एक पिकअप चालक हेमावास निवासी हाल रानी निवासी मदनलाल पुत्र मांगीलाल खारवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि थार चालक तखतगढ़ निवासी सुरेश पुत्र हिम्मतमल घांची एवं पिकअप चालक दोनों घायल होने पर उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया जहां से रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





