
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पंचायत पुनर्गठन के तहत राजपुरा को ग्राम पंचायत हिंगोला मैं सम्मिलित करने का ग्रामीणों ने किया विरोध,कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंप पर हिंगोला की बजाय राजपुरा को गोगरा या नया खेड़ा के अधीन ही रखने की उठाई
तखतगढ 15 मार्च ;(खीमाराम मेवाडा) पंचायत पुनर्गठन के तहत सुमेरपुर उपखंड के गांव राजपुरा को ग्राम पंचायत हिंगोला मैं सम्मिलित करने को लेकर समस्त ग्रामीणों ने विरोध प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को ज्ञापन सौंप पर ग्राम राजपुरा को प्रस्तावित ग्राम पंचायत हिंगोला में सम्मिलित किये जाने प्रस्ताव के विरुद्ध आपति प्रस्तुत कर हिंगोला की बजाय राजपुरा को गोगरा या नया खेड़ा के अधीन ही रखने की उठाई है। मांग,शुक्रवार को तखतगढ़ में भाजपा मंडल द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह मे शिरकत हुए कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा हस्तायुक्त सौपे ज्ञापन मे बताया की राजस्थान सरकार द्वारा जारी नोटिस पंचायत पुनर्गठन /2025 के तहत राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के तहत आपति ग्राम वासी राजपुरा की और से ग्राम पंचायत हिंगोला में सम्मिलित किये जाने के विरुद्ध आपति है। यह है। की राजपुरा व हिंगोला के बिच की दूरी 18 कि.मी. है।
लोगो के आने-जाने के लिए आवागमन वास्ते परिवहन की कोई सुविधा नहीं है। जबकी ग्राम राजपुरा को ग्राम पंचायत हिंगोला में सम्मिलित किये जाने की मांग ग्रामवासियों द्वारा नहीं की गई है। साथ ही वर्ष 2009-2014 में भी ग्राम राजपुरा को अन्यत्र ग्राम पंचायत में सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित था। जिससे ग्रामवासियों की मांग के कारण निरस्त किया गया था। उसका भी अवलोकन करावे। और राजपुरा की कृषि भूमि गोगरा से लगती है। और गोगरा आना जाना रहता है। उसी कारण ग्राम राजपुरा की मांग को मद्देनजर रखते हुए ग्राम राजपुरा को गोगरा या नया खेड़ा के अधीन ही रखा जाए। जिसे हम समस्त ग्रामवासी पूर्ण रूप से सहमत है।
