
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-जवाई बांध रोड स्थित सीबीईओ कार्यालय के पास शनिवार सुबह एक शराब गोदाम के पास युवक का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। थानाधिकारी रविन्द्र सिंह खिंची ने बताया कि मृतक की पहचान नागराज (32) पुत्र बंशीलाल तीरगर निवासी अमरपुरा, जसोल थाना क्षेत्र, जिला बाड़मेर के रूप में हुई है। मृतक सुमेरपुर में मजदूरी का कार्य करता था और शराब का अत्यधिक सेवन करता था। मृतक के चचेरे भाई मेवाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि नागराज को अत्यधिक शराब पीने की आदत थी। गर्मी और शराब के अधिक सेवन के चलते उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।


