PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर | नगर के देवासियों वास में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार दोपहर घर के ऊपर बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को राजकीय हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द करेंगी। पिता की रिपोर्ट पर मामला मर्ग में दर्ज किया गया। पिता दिनेश कुमार पुत्र हीराराम प्रजापत ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसको बेटा शुगन कुमार मेडिकल दुकान पर काम करता था। दोपहर करीब 1 बजे घर पर खाना खाने आया था। घर के ऊपर बने कमरे में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली।