
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा / पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हो रहा विकास- कैबिनेट मंत्री कुमावत
पाली, 2 मई। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दो बजट पेश किए हैं, दोनों बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सभी वर्गों को साथ में लेकर बजट पेश किया है। उन्होंने कहा 15 महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विकास हो रहा है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बने 15 महीने हो चुके हैं।
इस कार्यकाल में 2 बजट पेश हुए हैं । दोनों बजट पूरे राजस्थान में ऐतिहासिक बजट है, बजट में जनता से जुड़े हुए मुद्दे, समाज के सभी वर्गों को जोड़ते हुए चाहे वो किसान , महिला, युवा, गरीब हो सभी के उत्थान के लिए। वही सारी भौतिक सुविधाएं बिजली,पानी ,सड़क ,शिक्षा, चिकित्सा यह सुविधा ज्यादा से ज्यादा मिले, इसी दिशा में सरकार ने बजट दिया है। और बजट को क्रियान्वित करने के लिए सरकार पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है। वही सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भी हमने मांगा वह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हमको दिया है।
उन्होंने बताया कि नेहरों के खालियें बनाने का कार्य, तखतगढ़ में सिंचाई ऑफिस, तखतगढ़ में पीएचडी ऑफिस, सुमेरपुर में सदर थाना, वहीं सड़कों के क्षेत्र में 150 करोड़ के आसपास की सड़कें सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दी है, तखतगढ़ थाना धरातल पर नीचे था उसके नवीन भवन निर्माण के लिए बजट । सुमेरपुर किसान गौरव पथ सड़क निर्माण के लिए बजट। सुमेरपुर से जाखानगर पुल के लिए बजट दिया है ।
वही बिपरजॉय तूफान के दौरान टूटे हुए पुलों के निर्माण के लिए बजट दिया है। इस तरह से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कई सौगातें दी है।
मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि आगे भी विकास के कार्य में कोई कमी नहीं रखी जाएगी । सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास कार्यों का उन्होंने अवलोकन कर विकास कार्यों का जायजा लिया और पाली समेत सुमेरपुर के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।


