
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
एस.जी.एस.टी. विभाग ने टैक्स बार एसोसिएशन सुमेरपुर–शिवगंज के पदाधिकारियों का किया स्वागत
तखतगढ 21 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) टैक्स बार एसोसिएशन सुमेरपुर–शिवगंज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत एस.जी.एस.टी. विभाग सुमेरपुर द्वारा किया गया। विभागीय अधिकारि उपायुक्त महिपाल सिंह देवड़ा, सहायक आयुक्त भीमाराम जी, जैसीटीओ वचनाराम , दिलीप , मनोहर पटेल एवं मोहन चौधरी ने पदाधिकारियों का अभिनंदन कर उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।
नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष रमेश बोहरा, उपाध्यक्ष दिनेश सिंघल, सचिव मधुसूदन सिंघल, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी मुकेश परमार शामिल हैं।
साथ ही सी.पी.ई. चैप्टर सुमेरपुर के कन्वेयर आशीष बोहरा एवं डिप्टी कन्वेयर मुकुल मूंद्डा का भी विभागीय अधिकारियों ने स्वागत किया।
स्वागत समारोह में रमेश बोहरा, मधुसूदन सिंघल, दिनेश सिंघल, पंकज अग्रवाल, मनोज सिंघल, आशीष बोहरा, सुमित शर्मा, पंकज जैन, बसंत परिहार, दीपक सोनी, नितेश अग्रवाल, दिनेश कुमावत, दिवाकर, चिराग अग्रवाल एवं मुकेश कुमार मौजूद रहे।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों और टैक्स बार पदाधिकारियों ने करदाताओं को सहज एवं पारदर्शी सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु आपसी सहयोग और समन्वय बनाए रखने का संकल्प लिया।